शहर को मॉडल परिषद बनाना पहली प्राथमिकता : मनोहर
फोटो है 8 में कैप्सन : सड़क का शिलान्यस करते नगर सभापति खगडि़या . नगर परिषद क्षेत्र मॉडल परिसर के नाम से जाना जाये इसके लिए वार्ड पार्षद सहित प्रबुद्ध अभिभावकों का सहयोग अनिवार्य है. उक्त बातें रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में बीआरजीएफ योजना से आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण […]
फोटो है 8 में कैप्सन : सड़क का शिलान्यस करते नगर सभापति खगडि़या . नगर परिषद क्षेत्र मॉडल परिसर के नाम से जाना जाये इसके लिए वार्ड पार्षद सहित प्रबुद्ध अभिभावकों का सहयोग अनिवार्य है. उक्त बातें रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में बीआरजीएफ योजना से आरसीसी नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के अवसर पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में नगर परिषद क्षेत्र के लिए पांच करोड़ रुपये की योजना को चयन करना है. उन्होंने कहा कि योजना चयन के पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व ही निर्माण कार्य किया जायेगा व वार्ड संख्या सात में 19 लाख 49100 रुपये की लागत से प्रकाश टॉकिज चौक से बबुआ गंज बड़ी दुर्गा स्थान होते हुए छठ्ठूलाल धर्मशाला तक नाला एवं स्लैब का कार्य किया जायेगा. शिलान्यास समारोह के अवसर पर नगर सभापति एवं उप सभापति राजकुमार फोगला को स्थानीय प्रबुद्धों ने चादर भेंट किया गया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद सरिता देवी ने की. मौके पर रविश चंद्र बंटा, पप्पू यादव, गुगु यादव, विजय सुलतानिया, जागेश्वर प्रसाद, विवेक खंडेलिया, संदीप केडिया, मुरारी केडिया, राजेंद्र तिवारी, धमेंद्र कुमार के अलावे समारोह का संचालन कर रहे प्रशांत खंडेलिया मौजूद थे.