जिले में गरमी ने लगाया कर्फ्यू ,39 के पार पहुंचा पारा

सोमवार को और बढ़ सकती है गरमीसोमवार को 42 व मंगलवार को 41 डिग्री तक जा सकता है पाराप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में गरमी का कहर जारी है. दिनों दिनों गरमी में इजाफा हो रहा है. रविवार को तापमान 37 से 39 डिग्री तक पहुंच गया. गरमी के कारण शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा किसी कर्फ्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:05 PM

सोमवार को और बढ़ सकती है गरमीसोमवार को 42 व मंगलवार को 41 डिग्री तक जा सकता है पाराप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में गरमी का कहर जारी है. दिनों दिनों गरमी में इजाफा हो रहा है. रविवार को तापमान 37 से 39 डिग्री तक पहुंच गया. गरमी के कारण शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा किसी कर्फ्यू की तरह ही नजर आ रहा था. स्नान करने के बाद भी लोग पसीने से तर बतर हो जा रहे थे. तेज धूप व गरमी से दोपहर के समय शहर में लोग नजर नहीं आ रहे थे. तेज धूप व गरमी ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर रखा है. काम से शहर आने वाले लोग भी संध्या होने या फिर धूप कम होने का इंतजार कर रहे हैं. जिले में तापमान में दिनों दिन वृद्धि हो रही है. गरमी की तपिस व लू से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं दोपहर के समय वाहन चालक से लेकर रिक्शा, ठेला चालक भी छांव में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बढ़े हुए तापमान से लोग बेहाल हो गये हैं. सोमवार को बढ़ सकती है और गरमी मौसम विभाग द्वारा वीकिपीडिया पर जारी किये गये अनुमान के अनुसार, सोमवार को धूप की गरमी लोगों को और झुलसायेगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. इस पर लोगों को गरमी से बचने की सलाह दी गयी है. वहीं मंगलवार को जारी किये गये अनुमान के अनुसार जिले का तापमान 41 तक रहने की बात बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version