केबिन के टूटने से लगा जाम
फोटो है 10 में कैप्सन : टूटा बूम व खड़ी वाहनें पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा पश्चिमी ढाला के केबिन टूट जाने से सड़क मार्ग बाधित रहा. केबिन के रड कमजोर होने के कारण टूटकर गिर गया. इस घटना के बाद वहां भूसा से लदा पिकप क्षति ग्रस्त होते होते बचा. केबिन के टूटने से […]
फोटो है 10 में कैप्सन : टूटा बूम व खड़ी वाहनें पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा पश्चिमी ढाला के केबिन टूट जाने से सड़क मार्ग बाधित रहा. केबिन के रड कमजोर होने के कारण टूटकर गिर गया. इस घटना के बाद वहां भूसा से लदा पिकप क्षति ग्रस्त होते होते बचा. केबिन के टूटने से घंटों मार्ग जाम से बाधित रहा. इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि इस घटना के बाद कुछ देर तक कटिहार-खगडि़या रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा. लगभग एक घंटे बाद बूम को ठीक कर परिचालन को शुरू किया गया.