लंबित वेतन की मांग को लेकर अनशन शुरू
फोटो है 6 में कैप्सन : अनशन पर बैठे शिक्षक संघ के नेता खगडि़या. वर्ष 1987 से लंबित वेतन मांग को लेकर सोमवार से अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार का आमरण अनशन जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 व 2000 बैच में नियुक्त उच्च योग्यता […]
फोटो है 6 में कैप्सन : अनशन पर बैठे शिक्षक संघ के नेता खगडि़या. वर्ष 1987 से लंबित वेतन मांग को लेकर सोमवार से अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार का आमरण अनशन जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 व 2000 बैच में नियुक्त उच्च योग्यता धारी शिक्षकों के संदर्भ में निदेशक के निर्देश को विभाग द्वारा पालन किया जाना था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण उच्च योग्यता धारी शिक्षकों को प्रवरण वेतन से अब तक वंचित है. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक संघ की मांगों को मान नहीं लेती है. तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन को शिक्षकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. सोमवार को अनशन स्थल पर शिक्षकों की लंबी कतार लगी रही. अनशन स्थल पर संघ के पूर्व सचिव सूर्य कुमार पासवान, उपाध्यक्ष कैलाश पति पासवान, अशोक कुमार, प्रवक्ता धमेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रामानंद कुमार,प्रवीण कुमार, ललन कुमार, प्रमोद कुमार, विरेंद्र प्रसाद यादव, नवीन कुमार, ललीत कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.