लंबित मामलों को जल्द निबटाएं : एसपी

फोटो है 5 में कैप्सन : थाने का निरीक्षण करतीं एसपी प्रतिनिधि, बेलदौरएसपी धूरत राम सायली ने मंगलवार की दोपहर बेलदौर थाने पहुंची. इस क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यालय में बैठ कर लगभग डेढ़ घंटों तक थानाध्यक्ष से कांडों के निष्पादन के साथ ही फरार एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:05 PM

फोटो है 5 में कैप्सन : थाने का निरीक्षण करतीं एसपी प्रतिनिधि, बेलदौरएसपी धूरत राम सायली ने मंगलवार की दोपहर बेलदौर थाने पहुंची. इस क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यालय में बैठ कर लगभग डेढ़ घंटों तक थानाध्यक्ष से कांडों के निष्पादन के साथ ही फरार एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने थानाध्यक्ष को कार्यों के निष्पादन में गति लाने का सख्त निर्देश भी दिया. निर्देश के तहत यह कहा गया कि किये गये कार्यो से ऐसा लगे कि वास्तव में इसके पीछे पुलिस पड़ी हुई है. स्थायी एवं फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई कांडों के अनसुलझी गुत्थियों को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर अविलंब सुलझाने का निर्देश एसपी ने दिया. इस क्रम में एसपी ने कई कांडों की संचिकाओं को मंगा कर उनकी समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष एवं संबंधित कांड के अनुसंधानकर्ता से कांड के प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं अनुसंधान के वैज्ञानिक तरीके भी बताये. इसके साथ ही इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. एसपी थाने में दिन के डेढ़ बजे के करीब पहुंचीं एवं कार्यों की समीक्षा के बाद तीन बजे के करीब थाने से जिला मुख्यालय की ओर चली गयीं. एसपी ने बताया कि वह थानों के कार्यो के रिव्यू के उद्देश्य से आयी थीं. मौके पर थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, एएसआइ संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version