गड्ढे में तब्दील हुई सड़क

गोगरी. क्षेत्र के गोगरी बाजार को महेशखूंट-आगुवानी पथ से जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत से लोग परेशान हैं. इस सड़क पर हिचकोले खाते हुए यात्रा करना लोगों के लिए मजबूरी बन गयी है. उक्त सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इस पर वाहन तो क्या पैदल चलने में भी परेशानी होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

गोगरी. क्षेत्र के गोगरी बाजार को महेशखूंट-आगुवानी पथ से जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत से लोग परेशान हैं. इस सड़क पर हिचकोले खाते हुए यात्रा करना लोगों के लिए मजबूरी बन गयी है. उक्त सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इस पर वाहन तो क्या पैदल चलने में भी परेशानी होती है. लगभग चार किलोमीटर लंबी उक्त सड़क गोगरी पंचायत व बाजार वासियों के अलावा धनख्ेाता और दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए महेशखूंट तक आने-जाने का छोटा व सरल मार्ग है. यह कौवाकोल मोड़ के पास महेशखूंट अगुवानी पथ में मिलता है. इस कारण उक्त सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों के अलावा रिक्शा, टमटम, ऑटो आदि का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद सड़क की दशा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version