सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज
अलौली. गोंदू मिडिल स्कूल सहसी के एचएम चंद्रशेखर प्रसाद ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार को स्कूल की जोत जमीन हेतु किसानों के बीच डाक होनी थी. चार बीघा 14 कट्ठा जमीन की डाक जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही स्थानीय रविंद्र यादव समेत पांच व्यक्ति आकर शराब के नशे […]
अलौली. गोंदू मिडिल स्कूल सहसी के एचएम चंद्रशेखर प्रसाद ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार को स्कूल की जोत जमीन हेतु किसानों के बीच डाक होनी थी. चार बीघा 14 कट्ठा जमीन की डाक जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही स्थानीय रविंद्र यादव समेत पांच व्यक्ति आकर शराब के नशे में मारपीट पर उतारू हो गये. इस कारण स्कूल जमीन की डाक प्रक्रिया बाधित हो गयी. सभी गाली ग्लौज करते हुए डाक पंजी लेकर भागने लगे. इसके बाद एसपी को सूचना दी गयी, तब जाकर शरारती तत्व भागे. थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.