सलाहकारों ने किया कार्यशाला का बहिष्कार
खगड़िया: प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का बहिष्कार किसान सलाहकार संघ द्वारा किया गया. इसके लिए संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार में ताला जड़ दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये गये. इधर जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा एवं संरक्षक जवाहर प्रसाद ने बताया कि […]
इधर जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा एवं संरक्षक जवाहर प्रसाद ने बताया कि संघ का निर्णय सर्वोपरि है. इसलिए खरीफ कार्यशाला का बहिष्कार किया गया. उधर, डीएओ विष्णु देव रंजन ने बताया कि किसान सलाहकार संघ के द्वारा यह राष्ट्रीय कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है.
किसान को मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगायी गयी. इस संबंध में सरकार को लिखित सूचना दिया जायेगा. दूसरी तरफ संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है. इसलिए कृषि कार्य के सभी कार्यक्रम को हड़ताल समाप्ति तक बहिष्कार किये जाते रहेंगे. कार्यक्रम बहिष्कार में सलाहकार संघ के सदस्य पंकज कुमार दास, विजय कुमार पासवान, जयजय राम सिंह, जय प्रकाश, संदीप, विनोद, रीता कुमारी, नीरज, राजेश, विरेंद्र, रवि, गणोश, सुरूचि, दिनेश, रंजीत, उमेश, धमेंद्र, कर्मशील सहित सलाहकार उपस्थित थे.