बाजार में छाया है तरबूज
फोटो. 1 में कैप्सन: तरबूज का फोटो गोगरी. तपिश बढ़ते ही तरबूज की मांग बढ़ गयी है. तरबूज गरमी के मौसम में लोगों का सहारा बन गया है. इन दिनों आम और लीची का मौसम है़ मगर मौसम की बेरुखी व तेज आंधी तूफान व ओला वृष्टि के कारण आम की पैदावार कम होने के […]
फोटो. 1 में कैप्सन: तरबूज का फोटो गोगरी. तपिश बढ़ते ही तरबूज की मांग बढ़ गयी है. तरबूज गरमी के मौसम में लोगों का सहारा बन गया है. इन दिनों आम और लीची का मौसम है़ मगर मौसम की बेरुखी व तेज आंधी तूफान व ओला वृष्टि के कारण आम की पैदावार कम होने के कारण बाजार में अब भी तरबूज का राज कायम है़ फलमंडी में आम-लीची से अधिक तरबूज नजर आते हैं़ जमालपुर बाजार के एक तरबूज व्यवसायी जमालउद्दीन बताते हैं कि इस सीजन में हम लोग आम लाया करते थे़ पर, मालदह आम की जगह दूसरे-दूसरे आम ही उपलब्ध हो पा रहे हैं़ अब भी सिल्लीगुड़ी से भरपूर मात्रा में तरबूज उपलब्ध कराया जा रहा है़ इसके कारण आम की जगह तरबूज ही बेच रहे हैं़ वह बताते हैं कि मौसम की बेरुखी से आम की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ा है़ आम के दाम में भी भारी वृद्घि हुई है. क्षेत्र में अभी भी देसी आम की किल्लत है़ लोग मद्रास व बंगाल के आम को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं़ लीची की ज्यादा पैदावार बरबाद हो जाने से मार्केट में उसके दाम भी काफी अधिक हैं़ सबसे सस्ता अभी तरबूज ही है़
