profilePicture

ऑपटिकल युग में पहुंच गया है देश : कुशवाहा

खगडि़या. रोमिंग चार्ज से मुक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ऑप्टिकल युग में पहुंचाने का काम किया है. उक्त बातें भाजपा राष्ट्रीय सदस्य सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ इंदूभूषण कुशवाहा ने कहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को महासचिव रविश चंद्र सिन्हा के आवास पर हुई. बैठक में महासचिव शत्रुघ्न भगत, सुनील चौधरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:05 PM

खगडि़या. रोमिंग चार्ज से मुक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ऑप्टिकल युग में पहुंचाने का काम किया है. उक्त बातें भाजपा राष्ट्रीय सदस्य सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ इंदूभूषण कुशवाहा ने कहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को महासचिव रविश चंद्र सिन्हा के आवास पर हुई. बैठक में महासचिव शत्रुघ्न भगत, सुनील चौधरी, नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, गोपाल कृष्ण चौधरी, विजेंद्र यादव, अमोद यादव, अर्जुन शर्मा, रामसिंह पटेल, प्रशांत खंडेलिया, राजेश अग्रवाल आदि ने थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने एक वर्ष में अनेक महत्वाकांक्षी व कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा एवं समयवद्ध क्रियान्वयन से भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सुशासन देकर स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी तथा हेगडेवार के सपनों को साकार कर रही है. सरकार द्वारा बीएसएनएल मोबाइल को देश भर में रोमिंग चार्ज से मुक्त कर युवाओं व आम लोगों को शानदार तोहफा दिया है. खगडि़या में एम्स बनाने की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिला भी है. उन्होंने आश्वासन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version