इंस्पेक्टर के साथ लूट पाट के मामले में चार गिरफ्तार

खगडि़या. मुजफ्फरपुर सदर अंचल के इंस्पेक्टर अनिमेश चंद्र ज्ञानी के साथ हुए लूटपाट के मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के साथ लूटपाट के मामले में मथुरापुर निवासी दिनेश पासवान, चंद्रशेखर सिंह, नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

खगडि़या. मुजफ्फरपुर सदर अंचल के इंस्पेक्टर अनिमेश चंद्र ज्ञानी के साथ हुए लूटपाट के मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के साथ लूटपाट के मामले में मथुरापुर निवासी दिनेश पासवान, चंद्रशेखर सिंह, नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी रवि कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष चार लुटेरों रजनीश, रूदल, पवन, राजू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. अलौली निवासी पशुपति नाथ के पुत्र इंस्पेक्टर अनिमेश चंद्र ज्ञानी परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर से घर अलौली जा रहे थे. ट्रेन से उतरने के बाद दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप गांधी चौक पर लुटेरों ने उनका नगदी, मोबाइल व चेन लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version