शिक्षकों को मिला नगर सभापति का समर्थन

फोटो है 9 मेंकैप्सन- शिक्षकों से वार्ता करते डीइओ व डीपीओखगडि़या. बीते चार दिनों से अनशन पर बैठे बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार को नगर सभापति ने अपना समर्थन दिया है. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब स्थानांतरित किया जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

फोटो है 9 मेंकैप्सन- शिक्षकों से वार्ता करते डीइओ व डीपीओखगडि़या. बीते चार दिनों से अनशन पर बैठे बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार को नगर सभापति ने अपना समर्थन दिया है. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब स्थानांतरित किया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा से संबंधित काम कम, लेकिन आर्थिक दोहन अधिक किया जा रहा है. इसका नतीजा है शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने के बाद भी रद्द कर दिया गया. पूर्व में डीपीओ द्वारा शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया गया था, लेकिन आर्थिक दोहन के उद्देश्य से एसीपी लाभ को भी रद्द कर दिया गया. अब तक डीइओ द्वारा उचित कार्रवाई भी नहीं की गयी है. इससे शिक्षकों में असंतोष पनपना स्वाभाविक है. इधर अनशन पर बैठे संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार से डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह व डीपीओ अनिल साह ने मौके पर जाकर अनशन तोड़ने का अनुरोध किया. हालांकि इस दौरान शिक्षक संघ से जुड़े नेताओं तथा डीइओ के बीच तनातनी की स्थिति बन गयी. उल्लेखनीय है कि स्नातक वेतनमान में पदस्थापित कार्यरत वर्ष 1999 एवं 2000 बैच के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों के स्नातक वेतनमान की मांग को लेकर अनशन पर हैं. अनशन स्थल पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version