नाव परिचालन के लिए किया गया किराया का निर्धारण
खगडि़या. डुमरी घाट पर पार उतराई के नाम पर हो रही लूट खसोट को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने विराम लगाने की कोशिश की है. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने डुमरी घाट के लिए किराया का निर्धारण किया है. जिलाधिकारी ने लोगों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद डुमरी घाट का किराया का निर्धारण किया […]
खगडि़या. डुमरी घाट पर पार उतराई के नाम पर हो रही लूट खसोट को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने विराम लगाने की कोशिश की है. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने डुमरी घाट के लिए किराया का निर्धारण किया है. जिलाधिकारी ने लोगों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद डुमरी घाट का किराया का निर्धारण किया है. कितना लगेगा किरायाप्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया-5 रुपयाप्रति व्यक्ति दो तरफ का किराया- 8 रुपयाप्रति साइकिल एक तरफ का किराया- 5 रुपयाप्रति साइकिल दो तरफ का किराया- 10 रुपयामोटर साइकिल एक चालक सहित 25 रुपया के अलावा पांच रुपये ढुलाई अतिरिक्त देना होगा. एक चालक दो तरफा मोटरसाइकिल का भाड़ा 40 रुपये, चार चक्का वाहन निजी 300 रुपये एक तरफ, दोनों तरफ का 500 रुपये, कृषि कार्य ट्रैक्टर टेलर सहित दो तरफा लोड सहित 800 रुपये, जबकि गाय, बैल, भैंस, घोड़ा 30 रुपये तथा बकरी , बकरा के लिए पांच रुपये भाड़ा तय किया गया है. बैठक में अपरसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी खगडि़या एवं गोगरी तथा चौथम एवं बेलदौर के अंचल अधिकारी उपस्थित थे.