ट्रक्टर पलटी एक की मौत
मानसी . मानसी थाना क्षेत्र के धमाहरा के फरकिया बहियार में ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी . मिली जानकारी के अनुसार चालक रघुनाथ पुर निवासी संजीव यादव फरकिया में रह कर अपना खेती बारी करता था . गुरुवार की सुबह खेत जोतने के क्रम में अचानक ट्रक्टर पलट गया . जिससे […]
मानसी . मानसी थाना क्षेत्र के धमाहरा के फरकिया बहियार में ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी . मिली जानकारी के अनुसार चालक रघुनाथ पुर निवासी संजीव यादव फरकिया में रह कर अपना खेती बारी करता था . गुरुवार की सुबह खेत जोतने के क्रम में अचानक ट्रक्टर पलट गया . जिससे दब कर उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष राम उदय तिवारी ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है.