फरियादियों ने लगायी डीएम से गुहार
फोटो है. 8 मेंकैप्सन – फरियाद सुनते डीएमखगडि़या . जिलाधिकारी राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 126 आवेदन पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया. अलौली थाना क्षेत्र के […]
फोटो है. 8 मेंकैप्सन – फरियाद सुनते डीएमखगडि़या . जिलाधिकारी राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 126 आवेदन पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया. अलौली थाना क्षेत्र के अहुना गांव निवासी महेश प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीण बैंक से ऋण देने में शाखा प्रबंधक के द्वारा आनाकानी करने का आरोप लगाया. वहीं शुंभा गांव के दीपक कुमार ने अपने परिजन पर जमीन से बेदखल करने की शिकायत डीएम से की. अभिनंदन ने अपने परिजनों पर जमीन में हिस्सा नहीं देने का आरोप लगाया. कस्तूरबा बालिका विद्यालय मेघौना की प्राचार्य रेणु कुमारी पर जय प्रकाश यादव ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं बनाने देने की शिकायत डीएम से की. सभी आवेदनों को डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में डीडीसी, एडीएम, एनडीसी के अलावा दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.