युवक की संदेहास्पत स्थिति में मौत

बेगूसराय से गोगरी जा रहा था चचेरे भाई की बरात में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कियापरिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाफोटो है 10 मेंकैप्सन- मृतक युवक के साथ परिजन खगडि़या. बीती रात बरात जाने के दौरान एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हालांकि लोगों ने मौत का कारण शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

बेगूसराय से गोगरी जा रहा था चचेरे भाई की बरात में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कियापरिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाफोटो है 10 मेंकैप्सन- मृतक युवक के साथ परिजन खगडि़या. बीती रात बरात जाने के दौरान एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हालांकि लोगों ने मौत का कारण शराब का सेवन बताया है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. हालांकि पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. बेगूसराय जिले के लखमिनियां गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र निरंजन यादव खगडि़या जिले के गोगरी बरात जा रहा था. बरात गोगरी पहुंचते ही अचानक निरंजन की तबीयत खराब हो गयी. लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया. इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने बताया कि निरंजन अपने चचेरे भाई की शादी में गोगरी जा रहा था. रास्ते में ही कुछ साथियों के साथ उसने शराब पी. निरंजन के मृत्यु होने पर घर में कोहराम मच गया. इधर आनन फानन में शादी की रस्म पूरी की गयी.

Next Article

Exit mobile version