profilePicture

एनएसएस ने निकाली जागरूकता रैली

फोटो: 17 व 18 मेंकैप्सन: पर्यावरण की महत्ता की जानकारी देते स्कूली बच्चे, व रैली निकालते कॉलेज के छात्रप्रतिनिधि, गोगरीविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. शुक्रवार को केडीएस कॉलेज गोगरी के छात्र – छात्राओं ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए बैनर व पोस्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 11:04 PM

फोटो: 17 व 18 मेंकैप्सन: पर्यावरण की महत्ता की जानकारी देते स्कूली बच्चे, व रैली निकालते कॉलेज के छात्रप्रतिनिधि, गोगरीविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. शुक्रवार को केडीएस कॉलेज गोगरी के छात्र – छात्राओं ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए बैनर व पोस्टर के साथ अनुमंडल के विभिन्न मार्गों में रेली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. उसके बाद एक कॉलेज के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें छात्र- छात्राओं ने गीत-संगीत व संवाद के माध्यम से ग्लोबल वामिंर्ग पर चर्चा की. प्रो जयप्रकाश झा ने कहा कि विश्व में प्रदूषण, प्राकृतिक आपदा के कारण पर्यावरण दूषित हो गया है. जिसका परिणाम भीषण गरमी के रूप में सामने है. पर्यावरण के दूषित होने के कारण ओजोन मंडल में ब्लॉक होल हो गया है. उन्होंने वृक्ष लगाने का भी आह्वान किया. वहीं प्रियंका, सोनाली भारती, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने पर्यावरण पर लोक गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद प्रभारी प्राचार्य जयप्रकाश झा, डॉ दिवाकर, डॉ अवधेश अम्बष्ट, अवधेश साह, किरण, विनय कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष बबलू कुमार आदि ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया.

Next Article

Exit mobile version