10 लाख से अधिक मूल्य की नकली कॉस्मेटिक बरामद
फोटो है. 7 ,8, व 9 मेंकैप्सन: पैकिंग का मशीन दिखाते एसआइ राजेश कुमार , नकली कास्मेटिक , गोदाम को सिल करते दंडाधिकारी. प्रतिनिधि, खगडि़याजिला मुख्यालय में वर्षों से नकली कास्मेटिक का व्यापार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य का नकली कास्मेटिक बरामद किया है. […]
फोटो है. 7 ,8, व 9 मेंकैप्सन: पैकिंग का मशीन दिखाते एसआइ राजेश कुमार , नकली कास्मेटिक , गोदाम को सिल करते दंडाधिकारी. प्रतिनिधि, खगडि़याजिला मुख्यालय में वर्षों से नकली कास्मेटिक का व्यापार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य का नकली कास्मेटिक बरामद किया है. गुरुवार को नगर थाने के एसआइ भवेश कुमार, एसआइ राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में जय प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी अजय साह के मकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये मूल्य के नकली निहार तेल, क्लिनिक प्लस सैंपू, केस तेल, क्लोजप पेस्ट, फेयर एंड लवली, बिंदी, डेट पंचिंग मशीन, विको, पाउंडस पावडर, आंवला तेल छोटा बड़ा सहित कई नकली कास्मेटिक सामान बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान हिंदुस्तान लिवर कंपनी के अधिकारी वरुण बनर्जी, सुशांत सेन भी मौजूद थे. बाद में दंडाधिकारी के उपस्थिति में गोदाम को सिल किया गया.