बीएन तटबंध के पक्की करण की मंाग
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवासफोटो है. 14 में कैप्सन: संबोधित करते युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़यागोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के लौंगा रिटायर्ड बांध पर सोनवर्षा से सतीशनगर तक बीएन तटबंध को पक्कीकरण करने के साथ साथ पौरा, कोयला एवं मैरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को पीसीसी सड़क […]
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवासफोटो है. 14 में कैप्सन: संबोधित करते युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़यागोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के लौंगा रिटायर्ड बांध पर सोनवर्षा से सतीशनगर तक बीएन तटबंध को पक्कीकरण करने के साथ साथ पौरा, कोयला एवं मैरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को पीसीसी सड़क से जोड़ने के लिए युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास रखा.युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में उपवास रखा गया. अध्यक्षता समाजसेवी जनार्दन सिंह व संचालन शिक्षाविद् संजय कुमार सिंह ने किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री त्यागी ने कहा कि सर्किल नंबर 1 की जनता विकास के रोशनी से दूर है. इसका कारण अब तक हुए विधायक एवं सांसद है. विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता की समाप्ति के बाद आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. जनार्दन सिंह ने कहा कि इस लड़ाई को राजनीतिक दल की सीमा को तोड़ कर अंजाम तक पहुंचाना ही लक्ष्य होगा. मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि पूर्व सांसद स्व रामशरण बाबू ने इस क्षेत्र की जनता से कहा था कि सांसद बनने के साथ ही इस क्षेत्र की समस्याओं को उठायेंगे. पूर्व सांसद डॉ रेणु कुशवाहा, डॉ राणा द्वारा दिये गये आश्वासन की चर्चा की. वहीं संजय सिंह ने कहा कि उपवास के बाद 15 जून को बिहार बंद के दौरान खगडि़या बंद किया जायेगा. फिर गोगरी अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से इस प्रस्ताव को पटना नबार्ड कार्यालय पहुंचा दिया गया है. पमपम सिंह व निलेष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद द्वारा राशि निर्गत करने के लिए पहल की जायेगी.