बीइओ ने किया निरीक्षण
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा स्थित पंजीकृत स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण कर बीइओ शंकर साह ने संचालक को दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को बीइओ शंकर साह उक्त शिक्षण संस्थान पहुंचे और प्राचार्या से आवश्यक कागजात की मांग कर पंजीयन की जांच की. आवश्यक दस्तावेज के अवलोकन से संतुष्ट होकर बीइओ ने संचालक […]
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा स्थित पंजीकृत स्वामी छोटेलाल शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण कर बीइओ शंकर साह ने संचालक को दिशा निर्देश दिये. शुक्रवार को बीइओ शंकर साह उक्त शिक्षण संस्थान पहुंचे और प्राचार्या से आवश्यक कागजात की मांग कर पंजीयन की जांच की. आवश्यक दस्तावेज के अवलोकन से संतुष्ट होकर बीइओ ने संचालक को आरटीइ के तहत 25 फीसदी गरीब बच्चों का नामांकन हरहाल मंे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.