घर में घुसा ऑटो, कई लोग घायल
बेलदौर. एनएच 107 पर स्थित कोहबा बासा गांव के एक घर में ऑटो घुस जाने से घरवाले सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. माली से उसराहा कि ओर यात्रियों से खचाखच भरा एक ऑटो जा रहा था. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर कोहबा बासा […]
बेलदौर. एनएच 107 पर स्थित कोहबा बासा गांव के एक घर में ऑटो घुस जाने से घरवाले सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. माली से उसराहा कि ओर यात्रियों से खचाखच भरा एक ऑटो जा रहा था. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर कोहबा बासा के सुचित शर्मा के घर में घुस गया. इस दुर्घटना में घर के आधा दर्जन सदस्यों के साथ ही यात्री सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस ने ऑटो के अवयस्क चालक प्रयास कुमार को हिरासत में ले लिया है. घायलों में सुचित शर्मा, गुलशन कुमार, सुधा कुमारी, दिलखुश कुमार, जगदेव शर्मा की पत्नी उषा देवी, गीता कुमारी, शंाति देवी आदि हंै. सभी घायलों की हालात खतरे से बाहर है.