किसान सलाहकार ने किया खरीफ महोत्सव का बहिष्कार
फोटो है 2 में कैप्सन : महोत्सव का बहिष्कार करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बेलदौरखरीफ महोत्सव के आयोजन का प्रखंड किसान सलाहकार संघ ने बहिष्कार किया. इस मौके पर ई किसान भवन के आगे किसान सलाहकारों ने बैनर लगा कर मांगों के समर्थन में धरना-प्रर्दशन किया. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकपूर सिंह ने की. संघ […]
फोटो है 2 में कैप्सन : महोत्सव का बहिष्कार करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि, बेलदौरखरीफ महोत्सव के आयोजन का प्रखंड किसान सलाहकार संघ ने बहिष्कार किया. इस मौके पर ई किसान भवन के आगे किसान सलाहकारों ने बैनर लगा कर मांगों के समर्थन में धरना-प्रर्दशन किया. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकपूर सिंह ने की. संघ के जिला सचिव केके कुणाल ने कहा कि शनिवार को विभाग के द्वारा आयोजित खरीफ कृषि महोत्सव पूरी तरह से विफल रहा. इसमें किसान सलाहकार उमेश, लवलेश, अभिनंदन, माधुरी सहित सभी किसान सलाहकारों ने भाग लिया.