लू लगने से बच्चे की मौत
बेलदौर. लू लगने से एक बालक की मौत हो गयी. महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा निवासी परमानंद शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र को लू लग गया था. शुक्रवार की देर रात घर पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि लू लगने से मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.
बेलदौर. लू लगने से एक बालक की मौत हो गयी. महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा निवासी परमानंद शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र को लू लग गया था. शुक्रवार की देर रात घर पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि लू लगने से मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.