अपराधी अब्बास हथियार के साथ गिरफ्तार
फोटो है 4 में कैप्सन : पुलिस हिरासत में अब्बास प्रतिनिधि, चौथमहत्या सहित कई संगीन आपराधिक मामलांे के अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को देसी पिस्टल एवं दो कारतूस, दो खोखा के साथ थाना क्षेत्र के भिडि़या गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शातिर भिडि़या गांव के मो इब्राहिम का पुत्र मो अब्बास है. पुलिस […]
फोटो है 4 में कैप्सन : पुलिस हिरासत में अब्बास प्रतिनिधि, चौथमहत्या सहित कई संगीन आपराधिक मामलांे के अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को देसी पिस्टल एवं दो कारतूस, दो खोखा के साथ थाना क्षेत्र के भिडि़या गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शातिर भिडि़या गांव के मो इब्राहिम का पुत्र मो अब्बास है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मो अब्बास आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. मौके से दो अपराधी भाग निकले. थानाध्यक्ष शशि ने बताया कि हत्या सहित कई मामलों के अपराधी अब्बास की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी. इसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की खोजबीन की जा रही है. वहीं हाजत में बंद अब्बास ने बताया कि सोकीम अली से हुए विवाद को लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.