अंडमान निकोबार में भी योगपरि ने बटोरी वाह वाही
फोटो है 4 में कैप्सन : पोर्ट ब्लेयर में श्रेया को सम्मानित करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य (फाइल फोटो)योग निर्देशन कार्यक्रम में भाग लेकर बांटे ज्ञानखगडि़या. जिले की गौरव योग परि श्रेया त्यागी को तो कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन अंडमान निकोबार में मिले आम लोगों से सम्मान से वह बहुत ही अभिभूत […]
फोटो है 4 में कैप्सन : पोर्ट ब्लेयर में श्रेया को सम्मानित करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य (फाइल फोटो)योग निर्देशन कार्यक्रम में भाग लेकर बांटे ज्ञानखगडि़या. जिले की गौरव योग परि श्रेया त्यागी को तो कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन अंडमान निकोबार में मिले आम लोगों से सम्मान से वह बहुत ही अभिभूत है. योग कार्यक्रम से लौट कर श्रेया ने बताया कि वह पोर्ट ब्लेयर में आयोजित योग निर्देश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गयी हुई थ, जहां उसे लोगों ने सम्मान दिया. जिसे वह शायद कभी नहीं भुला सकती है. उसने बताया कि योग निर्देश शिविर में उसने कई प्रकार के आसान की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने बताया कि योग एक ऐसी विद्या है. जिसके दम से बगैर किसी दवा के सेवन किये हुए लोग नशे से मुक्ति प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि चार जून पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण अंडमान के प्रातरापुर के जिला कारागार व पांच जून को पोर्ट मोट के भारतीय रिजर्व बटालियन मुख्यालय में योग की जानकार दी. जिसे वह शायद कभी नहीं भूल पायेगी.