समाहरणालय के समक्ष कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना
फोटो है 2 में कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक खगडि़या. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने की. संघ के मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा सरकार दोहरी नीति अपना रही है,उन्होंने […]
फोटो है 2 में कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक खगडि़या. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने की. संघ के मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा सरकार दोहरी नीति अपना रही है,उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक की मांगे जायज है, जब तक सात सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब हड़ताल जारी रहेगी. कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, रूपक, राहुल, नागेंद्र, विजय, रत्नेश, पिंकेश, नीरज कुमार सिंह, रवि डगलश, सुजय कुमार आदि ने कार्यपालक सहायक की सेवा स्थायी करने व वेतनमान की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि जब तक वेतनमान व स्थायी सेवा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कार्यपालक सहायक का न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपये किया जाये. वहीं महिला मोरचा अध्यक्ष अंशु कुमारी, रूमा कुमारी, चांदनी कुमारी, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार सोनी ने कहा कि सरकार की दमनात्मक नीति से कार्यपालक सहायक अपने आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है. सरकार सहायकों की मांगे शीघ्र पूरा करे. मौके पर रघुनंदन कुमार, माधव कुमार, प्रमोद कुमार, मिथुन कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार, मृतयुंजय कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार झा आदि उपस्थित थे.