लापता हुआ युवक, सनहा दर्ज
परबत्ता. प्रखंड के परबत्ता पंचायत अंतर्गत रुपौहली गांव निवासी शेख मो जाकिर का 18 वर्षीय पुत्र मो ताज के लापता होने के बाद उसके परिजन सदमे में हैं. मानसिक रूप से कमजोर मो ताज को उसके परिजन ईश्वर हॉस्पिटल बेगूसराय ले गये थे. इस दौरान दवा लेने के क्रम में वह कहीं गुम हो गया. […]
परबत्ता. प्रखंड के परबत्ता पंचायत अंतर्गत रुपौहली गांव निवासी शेख मो जाकिर का 18 वर्षीय पुत्र मो ताज के लापता होने के बाद उसके परिजन सदमे में हैं. मानसिक रूप से कमजोर मो ताज को उसके परिजन ईश्वर हॉस्पिटल बेगूसराय ले गये थे. इस दौरान दवा लेने के क्रम में वह कहीं गुम हो गया. परिजनों ने नगर थाना बेगूसराय में इस बाबत सनहा दर्ज कराया है.