बिजली विभाग का नलकूप विभाग पर है लगभग 4 करोड़ का बकाया

गोगरी. एक तरफ जहां बिजली विभाग द्वारा सैकड़ों या हजारों के बकयादारों के विरुद्ध कार्रवाई कर विद्युत आपूर्ति बंद किया जाता है और बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग का विभिन्न सरकारी संस्थानों में हजारों लाखों नहीं करोड़ों का बकाया है और विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं. बिजली विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 11:05 PM

गोगरी. एक तरफ जहां बिजली विभाग द्वारा सैकड़ों या हजारों के बकयादारों के विरुद्ध कार्रवाई कर विद्युत आपूर्ति बंद किया जाता है और बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग का विभिन्न सरकारी संस्थानों में हजारों लाखों नहीं करोड़ों का बकाया है और विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं. बिजली विभाग का सबसे ज्यादा बकाया नलकूप विभाग पर है. क्षेत्र के विभिन्न नलकूपों पर लगभग 4 करोड़ का बकाया है. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर के पास पांच लाख 22 हजार का बकाया है. बीडीओ कार्यालय पर तीन लाख 11 हजार, रेफरल अस्पताल गोगरी पर एक लाख 47409, एसडीओ गोपनीय शाखा पर एक लाख 56281 रुपये का बकाया है. विभाग के प्रभारी एसडीओ सह जेइ रामश्रय प्रसाद के अनुसार इसके अलावा भी अन्य संस्थानों में हजारों का बकाया है. इसकी वसूली को लकर प्रयास किया जा रहा है. नलकूप विभाग द्वारा कुछ राशि जमा की गयी है और जमा करने का आश्वासन मिला है. उसी तरह अन्य कार्यालय के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version