पीएचसी में दवा का अभाव
अलौली. पीएचसी अस्पताल में प्रतिदिन आउटडोर में लगभग पांच सौ मरीज आते हैं, जिन्हें दवा के बदले पीएचसी से दुआ मिलती है. वहीं मरीजों को एक्स रे एवं अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं मिल पाती है. अस्पताल प्रबंधक बताते है कि जिला मुख्यालय से दवा उपलब्ध नहीं हो पाता है. यह स्थिति लगभग छह माह से बनी […]
अलौली. पीएचसी अस्पताल में प्रतिदिन आउटडोर में लगभग पांच सौ मरीज आते हैं, जिन्हें दवा के बदले पीएचसी से दुआ मिलती है. वहीं मरीजों को एक्स रे एवं अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं मिल पाती है. अस्पताल प्रबंधक बताते है कि जिला मुख्यालय से दवा उपलब्ध नहीं हो पाता है. यह स्थिति लगभग छह माह से बनी है. घाव की दवा में फूलकौनाजॉल टेवलेट से काम चलता है. बढ़ती गरमी में अधिक लोग मरीज बन रहे हैं. अस्पताल में दवा तो है नहीं, कुछ-कुछ देकर संतोष कराया जाता है. आउटडोर में कार्यरत डॉक्टर केके गुप्ता, डॉक्टर सदात अनवर रोगी के इलाज के क्रम में बताया कि मरीज दवा की उम्मीद लेकर आते हैं. दवा नहीं मिलने पर निराश हो कर लौटते हैं. कुछ समझदार मरीज तो बाहरी दवा खरीद करने पर राजी हो जाते हैं. अस्पताल में बिजली उपलब्ध नहीं रहने के कारण ही एक्स रे अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद है. ऐसी स्थिति लगभग छह माह से बनी है. मरीज सरोज देवी, विमला देवी, योगेंद्र सिंह, जय जय राम आदि ने बताया कि इस अस्पताल में सिर्फ डॉक्टर की सुविधा है. दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है. यहां तक कि रोगी एवं परिजनों को पानी पीने को भी नहीं मिलता.