डीडीटी छिड़काव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
फोटो है 10 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते डीपीओ खगडि़या. स्थानीय केयर इंडिया के कार्यालय में मंगलवार को 15 जून से आरंभ होने वाले डीडीटी छिड़काव को लेकर एसएफडब्लू जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में छिड़काव के दौरान वरिष्ठ छिड़काव कर्मी के कार्य और उसकी भूमिका के […]
फोटो है 10 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते डीपीओ खगडि़या. स्थानीय केयर इंडिया के कार्यालय में मंगलवार को 15 जून से आरंभ होने वाले डीडीटी छिड़काव को लेकर एसएफडब्लू जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में छिड़काव के दौरान वरिष्ठ छिड़काव कर्मी के कार्य और उसकी भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा आगामी छिड़काव में गुणवत्तापूर्ण छिड़काव में योगदान करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान डॉ विजय कुमार ने वरिष्ठ छिड़काव कर्मी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी तथा चालू छिड़काव सत्र में उस वरिष्ठ छिड़काव कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने छिड़काव के दौरान इनकार और आंशिक छिड़काव कम से कम हो, इसके लिए वरिष्ठ छिड़काव कर्मियों को समुदाय के बीच एक दिन पूर्व ही सूचना देने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आशा-आंगनबाड़ी सेविकाओं, पीआरआइ मेंबर से भी सहयोग लेने की बात कही. प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया बेलदौर समन्वयक मनीष कुमार, अलौली के संजय कुमार, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक मनीष कुमार एवं केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार द्वारा डीडीटी छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.