जल्द पूरी हो अनुसेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया
खगड़िया : जिला उम्मीदवार अनुसेवक कर्मचारी संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को स्थानीय कोसी कॉलेज के खेल मैदान में बैठक की. इसमें उपस्थित सभी कर्मियों ने अविलंब संघ का चुनाव कराने को कहा, जबकि अनुसेवकों ने नियुक्ति प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने पर रोष व्यक्त किया. उपस्थित कर्मचारियों ने […]
खगड़िया : जिला उम्मीदवार अनुसेवक कर्मचारी संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को स्थानीय कोसी कॉलेज के खेल मैदान में बैठक की.
इसमें उपस्थित सभी कर्मियों ने अविलंब संघ का चुनाव कराने को कहा, जबकि अनुसेवकों ने नियुक्ति प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने पर रोष व्यक्त किया. उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में सभी कर्मचारी सपरिवार जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे.
संघ के जिलाध्यक्ष गीता सिन्हा ने बताया कि सात सूत्री मांगों में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने, उम्मीदवार संघ की एकता पर बल, संघ को मजबूती प्रदान करने, अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने व आगामी तीन मई को चुनाव की घोषणा आदि मांगों को रखा. इस अवसर पर संघ के सचिव जुलूस पासवान, सदस्य संजय महतो, राम बदन कुमार, उर्मिला देवी आदि दर्जनों उम्मीदवार अनुसेवक मौजूद थे.