लेवा में सात घर जल कर राख
फोटो है 7 मेंकैप्सन- लोगों को सांत्वना देते अंचलाधिकारी.महेशखंूट. पकरैल पंचायत के लेवा गांव में बुधवार को आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये. आग से बासदेव साह, जवाहर साह, दामोदर साह, वाल्मीकि साह, ज्योतिष शर्मा, महेंद्र शर्मा के घर जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी […]
फोटो है 7 मेंकैप्सन- लोगों को सांत्वना देते अंचलाधिकारी.महेशखंूट. पकरैल पंचायत के लेवा गांव में बुधवार को आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये. आग से बासदेव साह, जवाहर साह, दामोदर साह, वाल्मीकि साह, ज्योतिष शर्मा, महेंद्र शर्मा के घर जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया. साथ ही लोगों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया. खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिनगारी से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते सात घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पर मुखिया अर्चना देवी ने पीडि़त परिवार से मिल कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.