समाजिक अंकेक्षण का कार्य 20 से
खगडि़या. समाहरणालय स्िेथत सभाकक्ष में बुधवार को बाल विकास परियोजना के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी सियाराम सिंह ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण लाभुक के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण व सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में की जायेगी. […]
खगडि़या. समाहरणालय स्िेथत सभाकक्ष में बुधवार को बाल विकास परियोजना के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी सियाराम सिंह ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण लाभुक के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण व सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 जून को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से पहले उक्त पोषक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें. मौके पर सीडीपीओ किरन कुमार, प्रतिका सुमन, प्रीती कुमारी, लक्ष्मी रानी, महिला पर्यवेक्षिका मीणा कुमारी, मीनाक्षी श्री, रेखा कुमारी, चंद्र प्रभा कुमारी सहित जिले की सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.