तकनीकी शिक्षा से ही मिलेगा रोजगार : डीएम
फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते डीएम व उपस्थित शिक्षक व छात्र.खगडि़या. जेएनकेटी इंटर स्कूल के जिला कंप्यूटर सोसायटी भवन में केंद्र प्रायोजित कंप्यूटर लर्निंग योजना का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राजीव रोशन ने बुधवार को किया. डीएम ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से ही देश का विकास व युवाओं को रोजगार संभव […]
फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते डीएम व उपस्थित शिक्षक व छात्र.खगडि़या. जेएनकेटी इंटर स्कूल के जिला कंप्यूटर सोसायटी भवन में केंद्र प्रायोजित कंप्यूटर लर्निंग योजना का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राजीव रोशन ने बुधवार को किया. डीएम ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से ही देश का विकास व युवाओं को रोजगार संभव है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि 12 वर्षो के बाद खगडि़या वासियों का यह अरमान पूरा हुआ है. संचालन करते हुए प्राचार्य डॉ आमोद कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. जिला पदाधिकारी ने गरीबों के लिए कंप्यूटर शिक्षा का द्वार खोल दिया है. विदित हो कि इस केंद्र में मात्र 1100 सौ रुपये में ही छह माह का प्रशिक्षण देकर डीसीए का कोर्स छात्र व छात्राएं कर सकेंगे. मौके पर डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार, एनआइसी के अमन पटेल, साक्षरता सचिव संजीव कुमार, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विष्णुदेव यादव, शिक्षक संजीव कुमार राय, सुनील कुमार, अरुण कुमार, नवीन कुमार, सत्येंद्र कुमार, रमेश कुमार, प्रभाष चंद्र राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.