सीपीएम का प्रशिक्षण कल से

परबत्ता. प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत भरसो गांव मध्य विद्यालय में 12 जून से सीपीएम के कार्यकताअरं का दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसमें पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य एसपी कश्यप एवं बिहार राज्य कमेटी सदस्य सर्वोदय शर्मा पार्टी कार्यकताअरं को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण में 70 सदस्यों को पार्टी ने पास जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 11:05 PM

परबत्ता. प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत भरसो गांव मध्य विद्यालय में 12 जून से सीपीएम के कार्यकताअरं का दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसमें पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य एसपी कश्यप एवं बिहार राज्य कमेटी सदस्य सर्वोदय शर्मा पार्टी कार्यकताअरं को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण में 70 सदस्यों को पार्टी ने पास जारी किया है. इसमें परबत्ता से 40 तथा गोगरी एवं बेलदौर से 15 – 15 सदस्य भाग लेंगे. परबत्ता से पार्टी के जिला कमेटी तथा लोकल कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version