कोसी नदी में आठ वर्षीय बच्चा डूबा
बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत तिरासी टोला निवासी जवाहर चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र मार्शल कुमार गुरुवार को कोसी नदी में डूब गया. उक्त बालक नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने बालक […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत तिरासी टोला निवासी जवाहर चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र मार्शल कुमार गुरुवार को कोसी नदी में डूब गया. उक्त बालक नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने बालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. परिजनों की सूचना पर सीओ ने गोताखोर को शव की तलाश के लिए भेजा. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला था. सीओ विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर गोताखोर को भेजा गया है.