मुआवजा देने में सरकार कर रही आनाकानी
फोटो है 13 में कैप्सन : धरना पर बैठे रालोसपा के कार्यकर्ता खगडि़या. जिले के सैकड़ों किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है. जिले में लगभग 30 प्रतिशत किसानों को फसल क्षति मुआवजा की राशि आरटीजीएस की गयी है. शेष किसान अभी भी फसल क्षति मुआवजा मिलने की आस […]
फोटो है 13 में कैप्सन : धरना पर बैठे रालोसपा के कार्यकर्ता खगडि़या. जिले के सैकड़ों किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है. जिले में लगभग 30 प्रतिशत किसानों को फसल क्षति मुआवजा की राशि आरटीजीएस की गयी है. शेष किसान अभी भी फसल क्षति मुआवजा मिलने की आस लगाये हुए है. उक्त बातें गुरुवार को रालोसपा के धरने के दौरान किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तुरंती प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की पीड़ा का मजाक उड़ा रही है. किसान को दिया जा रहे सीसी ऋण में बिचौलियों का बोलबाला है. बिना बिचौलियों के ऋण मिलना संभव नहीं है. मंच का संचालन वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार, मंटू , पंकज कुशवाहा, संजीव कुमार, बलराम कुमार , रजनीश कुमार, सुधीर सिंह, रामदेव सिंह, कौशल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, दिलीप कुमार, सुमन कुमार चौधरी आदि ने धरना को संबोधित किया.