ओवरब्रिज निर्माण की मांग
महेशखूंट. रेलवे स्टेशन पश्चिम ढाला के निकट ओवरब्रिज बनाने की मांग अब जोड़ पकड़ने लगी है. स्थानीय लोग उक्त केबिन पर वर्षों से ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेल संघर्ष समिति के द्वारा महेशखूंट रेलवे स्टेशन […]
महेशखूंट. रेलवे स्टेशन पश्चिम ढाला के निकट ओवरब्रिज बनाने की मांग अब जोड़ पकड़ने लगी है. स्थानीय लोग उक्त केबिन पर वर्षों से ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेल संघर्ष समिति के द्वारा महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर धरना भी दिया गया था. पर, आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच से सटे होने के कारण उक्त केबिन ढाला पर लंबा जाम लग जाता है. इससे वाहन चालक सहित पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है. जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव नरेश मोहन ठाकुर, जय कुमार सिन्हा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राज किशोर यादव, मुखिया मनोरमा देवी आदि ने रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.