जनता दरबार में पहुंचे 114 आवेदक
खगड़िया: डीएम राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 114 फरियादियों ने आवेदन दिया. डीएम ने कुछ आवेदकों के आवेदन पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की, तो कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को देते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चौथम थाना क्षेत्र की केशव नगर निवासी वंदना कुमारी ने कहा कि मक्का […]
खगड़िया: डीएम राजीव रोशन के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 114 फरियादियों ने आवेदन दिया. डीएम ने कुछ आवेदकों के आवेदन पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की, तो कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को देते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चौथम थाना क्षेत्र की केशव नगर निवासी वंदना कुमारी ने कहा कि मक्का कटनी के समय आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 में महिला लाभार्थी की उपस्थिति को कम देखते हुए संबंधित पदाधिकारी द्वारा चयन रद्द कर दिया गया. उन्होंने चयन रद्द को पुन: बहाल करने की गुहार डीएम से लगायी.
वहीं रूपनी गांव निवासी नागो पासवान सरकार द्वारा दी गयी जमीन को खाली करवाने की गुहार लगाये. अशोक कुमार सहित सात अभ्यर्थियों ने जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा नियोजन को लेकर टाल मटोल करने का आरोप लगाया. ए ग्रेड नर्स रेणु कुमारी ने सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा पर काउंसेलिंग नहीं लेने का आरोप लगाया. मौके पर एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, सियाराम सिंह, डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह के अलावा सभी बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे.