सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग
बेलदौर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सकरोहर ददरौजा सड़क के मेंटनेंस कार्य से ग्रामीण असंतुष्ट हैं. ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण कार्य में की अनियमितता के कारण यह सड़क बनने के साथ ही इसकी सूरत बिगड़ने लगी, जिसकी मरम्मत अब करवायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्य एजेंसी के द्वारा अपने […]
बेलदौर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सकरोहर ददरौजा सड़क के मेंटनेंस कार्य से ग्रामीण असंतुष्ट हैं. ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण कार्य में की अनियमितता के कारण यह सड़क बनने के साथ ही इसकी सूरत बिगड़ने लगी, जिसकी मरम्मत अब करवायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्य एजेंसी के द्वारा अपने आर्थिक हित को ध्यान में रख कर सड़क मरम्मत की महज खानापूर्ति भर की जा रही है. प्राइमर एवं मेटल का सही प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जिन-जिन स्थलों पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है उस स्थल पर किये गये कार्यों की रोलिंग भी नहीं की जा रही है. कालीकरण में प्रयुक्त किये जा रहे मेटल एवं अलकतरा का अनुपात से भी लोग संतुष्ट नहीं है. मरम्म्ति कार्य से असंतुष्ट लोगों ने अधिकारियों से किये गये मरम्मत कार्य की पारदर्शी तरीके से जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की मांग की है.