थानाध्यक्ष के विरुद्ध डीजीपी से शिकायत

खगडि़या. मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार के विरुद्ध डीजीपी से शिकायत की गयी है. पूर्व विधायक रणवीर यादव ने डीजीपी से मिल कर थानाध्यक्ष द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी है. पूर्व विधायक ने बताया कि ललन कुमार ही एक ऐसा थानाध्यक्ष हैं, जो हमेशा इंचार्ज बने रहते हैं. थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस की भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:05 PM

खगडि़या. मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार के विरुद्ध डीजीपी से शिकायत की गयी है. पूर्व विधायक रणवीर यादव ने डीजीपी से मिल कर थानाध्यक्ष द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी है. पूर्व विधायक ने बताया कि ललन कुमार ही एक ऐसा थानाध्यक्ष हैं, जो हमेशा इंचार्ज बने रहते हैं. थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस की भूमिका नहीं निभायी जा रही है. सरकार की छवि को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुशासन की छवि बदनाम करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध बीते एक माह पूर्व भी शिकायत की गयी थी. उनके विरुद्ध मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग में भी दर्ज है. थानाध्यक्ष पीडि़त को न्याय दिलाने के बदले उसे फटकार कर भगा देने में विश्वास रखते हैं. उल्लेखनीय है कि युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने भी मोरकाही थानाध्यक्ष के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है.

Next Article

Exit mobile version