भूमि विवाद में चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या

मानसी (खगड़िया): थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में चचेरे भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:24 AM
मानसी (खगड़िया): थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में चचेरे भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गरदन में लगी गोली : थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि बंगलिया निवासी 45 वर्षीय दयानंद यादव अपने पुत्र दुर्गेश के साथ घर के पास मकई की फसल की कटनी करवा रहा था.
इसी दौरान चचेरा भाई पटवारी यादव वहां पहुंचा और फसल कटनी का विरोध करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि पटवारी यादव ने दयानंद यादव को गोली मार दी. गोली दयानंद की गरदन में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घर में मचा कोहराम : थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत दयानंद के पुत्र दुर्गेश के फर्द बयान पर तीन लोगों पर नामजद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उधर, मृत दयानंद के घर कोहराम मचा है. उसकी पत्नी कृष्णा देवी की हालत बदहवास जैसी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी यादव ने बट्टेदारी पर एक खेत लिया था, जिसको दयानंद ने खरीद लिया. उक्त खेत पटवारी यादव खरीदना चाह रहा था. इसी खुन्नस को लेकर विवाद चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version