निकाय चुनाव : उम्मीदवार चयन को लेकर असमंजस
खगडि़या: स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव की सरगरमी बढ़ती जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर वार्ड सदस्यों में चुनाव को लेकर दिलचस्पी देखी जा रही है. इस बार चुनाव में दलीय पलड़ा भारी रहने की संभावना है. पंचायत प्रतिनिधियों का एक बड़ तबका विकास कार्य को प्राथमिकता देने की बात कह रहा है. नगर परिषद […]
खगडि़या: स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव की सरगरमी बढ़ती जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर वार्ड सदस्यों में चुनाव को लेकर दिलचस्पी देखी जा रही है. इस बार चुनाव में दलीय पलड़ा भारी रहने की संभावना है. पंचायत प्रतिनिधियों का एक बड़ तबका विकास कार्य को प्राथमिकता देने की बात कह रहा है.
नगर परिषद खगडि़या के कुछ पार्षदों में अभी भी उम्मीदवार चयन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कुछ पार्षद विकास के नाम पर वोट करेंगे, तो कुछ पार्टी के नाम पर. वैसे कोई भी पार्षद किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में खुल कर सामने नहीं आ रहा है. नगर परिषद खगडि़या के अध्यक्ष मनोहर कुमार कहते हैं कि निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्षद गंभीर हैं.
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि किस उम्मीदवार को वोट दिया जाये. उन्होंने इतना जरूर कहा कि किसी कर्मठ एवं ईमानदार प्रत्याशी को वह वोट करेंगे. पार्षद हेमा भारती ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं पार्षदों के सामने कई समस्याएं हैं. हम वैसे उम्मीदवार को वोट करेंगे, जो जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को धरातल पर उतार सके. इसके अलावा विकास में दिलचस्पी रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. पार्षद सोहन चौधरी कहते हैं कि सभी पार्षदों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को मिल बैठ कर किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनानी चाहिए. उन्होंने कर्मठ एवं ईमानदार प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की बात कही. पार्षद रविश चंद्रा ने कहा कि कहा कि जो उम्मीदवार सबको साथ लेकर चलेगा, उसी को वोट करेंगे. पार्षद विजय यादव एवं रुस्तम अली ने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने वालों के समर्थन में मतदान किया जायेगा.