परचाधारियों को दखल दिलाएं : एडीएम
फोटो है 20 व 21 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते एडीएम व उपस्थित कर्मी खगडि़या. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा प्रभारी डीएम सह एडीएम एमएच रहमान ने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने परचा धारियों को अविलंब दखल दिलाने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. उन्होंने सर्वेक्षित महादलित परिवार को परचा […]
फोटो है 20 व 21 मेंकैप्सन- बैठक में भाग लेते एडीएम व उपस्थित कर्मी खगडि़या. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा प्रभारी डीएम सह एडीएम एमएच रहमान ने की. समीक्षा के दौरान उन्होंने परचा धारियों को अविलंब दखल दिलाने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. उन्होंने सर्वेक्षित महादलित परिवार को परचा निर्गत में हो रही विलंब की जानकारी लेते हुए उन्हें भी परचा निर्गत करने का निर्देश दिया है. जबकि जिले के चलाये जा रहे अभियान बसेरा योजना के तहत बसे हुए लोगों को भी परचा देने की बात कहीं गयी. एडीएम ने उपस्थित सभी सीओ को भू अभिलेख का कंप्यूटरीकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है. एडीएम ने लगान वसूली की समीक्षा करते हुए लगाने वसूली पर ज्यादा ध्यान देने की बातें उपस्थित कमी को कही. बैठक में सभी अंचलाधिकारी के अलावा राजस्व कर्मचारी एवं सभी अंचल निरीक्षक एवं अमीन उपस्थित थे.