धूमधाम से मनाया गया उर्स
फोटो है 15 मेंकैप्सन- उर्स के मौके पर चादरपोशी करते लोग.प्रतिनिधि, खगडि़याथाना रोड स्थित खानका मुबारिका में उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. वहीं पीर तरीकत हजरत मौलाना मुजाहिद हुसैन हाशमी की अध्यक्षता में उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया. उर्स मुबारक के मौके पर दूर दराज के जिले से आये कवियों ने देर रात […]
फोटो है 15 मेंकैप्सन- उर्स के मौके पर चादरपोशी करते लोग.प्रतिनिधि, खगडि़याथाना रोड स्थित खानका मुबारिका में उर्स मुबारक का आयोजन किया गया. वहीं पीर तरीकत हजरत मौलाना मुजाहिद हुसैन हाशमी की अध्यक्षता में उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया. उर्स मुबारक के मौके पर दूर दराज के जिले से आये कवियों ने देर रात तक शेरो-शायरी से समा को बांधे रखा. वहीं व्याख्याता मौलाना कसीमउद्दीन, मौलाना मुमताज आलम, मौलाना मुनीर, मौलाना मुजीबुर्रहमान, कलाम हाशमी ने लोगों को हजरत मौलाना शाह मो मेहंदी हसन द्वार किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हजरत मौलाना शाह मो मेहंदी हसन एक महान सूफी थे. प्रत्येक वर्ष महान सूफी की याद में उर्स मुबारक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. देर रात तक लोगों ने उनके मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगी. सैकड़ों लोगों ने लंगर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उर्स मुबारक के अवसर पर पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखा. दंडाधिकारी मुमताज अकबर ने शांतिपूर्ण वातावरण में उर्स मुबारक मनाने की अपील की.