रमजान की तैयारी में जुटे लोग
फोटो है 9 मेंकैप्सन- खरीदारी करते लोग खगडि़या. रमजान पर्व को लेकर मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने में व्यस्त देखे जा रहे हैं. 19 जून से लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रखेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. खासकर ग्रामीण […]
फोटो है 9 मेंकैप्सन- खरीदारी करते लोग खगडि़या. रमजान पर्व को लेकर मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने में व्यस्त देखे जा रहे हैं. 19 जून से लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रखेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. खासकर ग्रामीण इलाके के लोग मुख्यालय पहुंच कर सामग्री की खरीदारी करते देख गये. स्थानीय दुकानदार मो रहमत ने बताया कि शुक्रवार से रमजान पर्व की शुरुआत होगी. वहीं स्थानीय मो राजू, मो जावेद, मो जाकिर आदि लोगों ने बताया कि रमजान को लेकर विभिन्न सामग्री जैसे टोपी, जानामाज दस्तखान, चादर, चटाई, तसवीर, अरबी रुमाल, मिस्बाक, केसर, कुरान, इत्र, गुलाबजल, नमाज की किताब आदि की खरीदारी कर रहे हैं.