मोरकाही थानाध्यक्ष के विरुद्ध उतरे सड़क पर

फोटो है 4 मेंकैप्सन- प्रदर्शन करते लोगप्रतिनिधि, खगडि़यामोरकाही थानाध्यक्ष ललन यादव को बरखास्त करने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष लोगों ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता मो कासिम एवं संचालन किशोर दास ने किया. मोरकाही थानाध्यक्ष द्वारा लगातार लोगों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार व आर्थिक दोहन के विरोध में बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 11:05 PM

फोटो है 4 मेंकैप्सन- प्रदर्शन करते लोगप्रतिनिधि, खगडि़यामोरकाही थानाध्यक्ष ललन यादव को बरखास्त करने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष लोगों ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता मो कासिम एवं संचालन किशोर दास ने किया. मोरकाही थानाध्यक्ष द्वारा लगातार लोगों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार व आर्थिक दोहन के विरोध में बुधवार को दर्जनों लोगों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे पीडि़त लोगों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पुलिस प्रशासन इतना संवेदनहीन हो गया है कि लोगों के दुख व दर्द का उसे एहसास नहीं है. थानाध्यक्ष द्वारा लगातार लोगों को धमकाया जा रहा है. सहयोग करने के बदले आर्थिक दोहन किया जा रहा है. मो कासिम ने कहा कि थानाध्यक्ष ललन यादव माड़र रसौक सहित कई गांव के लोगों को न्याय के बदले धमकी देकर काम ले रहे है. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा अनुसूचित जाति के महिलाओं के साथ भी दबंगई दिखाते है. मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, लोजपा नेता रतन पासवान, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, आलम राही, अनिल साह, विष्णुदेव गुप्ता, अब्दुल कैयूम, मो औरंगजेब, राजीव कुमार, योगेंद्र दास, पवन जोशी, श्री कांत कुमार, विंदेश्वरी दास, रामबालक दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version