आपदा को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण
फोटो है 16 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक खगडि़या. जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीआरसीसी एवं बीआरपी के कर्मियों ने हिस्सा लिया. मुख्य प्रशिक्षक दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम ने प्रशिक्षण के दौरान आपदा से बचने के […]
फोटो है 16 में कैप्सन : प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक खगडि़या. जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीआरसीसी एवं बीआरपी के कर्मियों ने हिस्सा लिया. मुख्य प्रशिक्षक दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम ने प्रशिक्षण के दौरान आपदा से बचने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भूकंप के समय अगर आप घर एवं इमारत के अंदर है तो किसी मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे सिर को कवर करें. यदि आप घर के बाहर हैं, तो खुले मैदान की ओर भागें. उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके रुक जाने के बाद धैर्य व संयम बनाये रखें. यदि आप स्वयं घायल हैं, तो इलाज करायें, अन्यथा सुरक्षित हैं, तो दूसरे की मदद करें. अगर कहीं आग लगी हो तो अग्नि शमन सेवा(101) एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष (100) को सूचित करें. महिला प्रशिक्षक गीता देवी ने कहा कि बाढ़ के समय स्थानीय अधिकारियों की चेतावनी पर विशेष ध्यान दें. बाढ़ आने के पूर्व ही ऊंचे स्थान पर शरण लें. बाढ़ के दौरान उबला हुआ पानी पीये. खाना ढक कर रखें. अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही घबरायें. प्रशिक्षण में जिले के सभी सीआरसीसी एवं बीआरसी कर्मी मौजूद थे.