19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ, कहा चौपट है व्यवस्था

अलौली. पीएचसी का गुरुवार को एसडीओ सुनील कुमार यादव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में मरीजों के लिए कोई भी दवा उपलब्ध नहीं थी. उपस्थित कर्मियों से एसडीओ ने कहा कि आखिर बिना दवा के मरीजों का इलाज कैसे किया जाता है. अस्पताल के स्टोर कीपर शंकर प्रसाद ने बताया कि पिछले […]

अलौली. पीएचसी का गुरुवार को एसडीओ सुनील कुमार यादव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में मरीजों के लिए कोई भी दवा उपलब्ध नहीं थी. उपस्थित कर्मियों से एसडीओ ने कहा कि आखिर बिना दवा के मरीजों का इलाज कैसे किया जाता है. अस्पताल के स्टोर कीपर शंकर प्रसाद ने बताया कि पिछले छह माह से अस्पताल में दवा नहीं है.

एक दिन पूर्व कुछ दवा आयी है. उसकी अभी कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. कल से कुछ दवा पीएचसी में उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं एसडीओ ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया. उक्त अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था चौपट है.

आवास परिसर में अस्पताल का स्थापना कार्यालय कैसे चलता है, जबकि अस्पताल के पास कमरे की कमी नहीं है. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल के प्रधान सहायक मनोज कुमार ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों की वस्तुस्थिति को नोट किया. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. उक्त अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉ सदात अनवर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें