ट्रैक्टर के ठोकर से टूटा ट्रांसफॉर्मर का पोल ,श्रीपुर मे बिजली गुल
बेलदौर. स्थानीय श्री पुर टोला स्थित ट्रांसफॉर्मर का पोल ट्रैक्टर के ठोकर से टूट जाने के कारण गुरुवार की रात से टोले मे बिजली गुल हो गयी है. देर शाम ट्रैक्टर चालक गाड़ी पीछे करने के दौरान ट्रांसफॉर्मर के पोल में ठोकर मार दिया. इसके कारण ट्रांसफॉर्मर टूटे पोल के नीचे गिर गया. आनन फानन […]
बेलदौर. स्थानीय श्री पुर टोला स्थित ट्रांसफॉर्मर का पोल ट्रैक्टर के ठोकर से टूट जाने के कारण गुरुवार की रात से टोले मे बिजली गुल हो गयी है. देर शाम ट्रैक्टर चालक गाड़ी पीछे करने के दौरान ट्रांसफॉर्मर के पोल में ठोकर मार दिया. इसके कारण ट्रांसफॉर्मर टूटे पोल के नीचे गिर गया. आनन फानन में विद्युत कर्मी ने बिजली काटकर मामले की छानबीन की. लेकिन तबतक ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. वही टोले मे भीषण गरमी के बीच विद्युत सेवा बाधित रहने से लापरवाह चालक के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने नया पोल लगा कर विद्युत सेवा बहाल कराने की मांग की.